11 दिन में संक्रमित ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आया

 11 दिन में संक्रमित ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आया
शिवपुरी जिले के पहले कोरोना पीड़ित दीपक शर्मा अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं। शनिवार को उनकी तीसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। फिलहाल, उन्हें 14 अप्रैल तक होम क्वारैंटाइन में ही रहने के लिए कहा गया है। कोरोना को मात देकर घर लौटे दीपक शर्मा ने दैनिक भास्कर को बताया कि उसने डॉक्टरों के इलाज के साथ खुद पर पूरा भरोसा रखा। मन में किसी भी तरह के नकारात्मक भाव नहीं आने दिए। सकारात्मक सोच के साथ वह ठीक होने का इंतजार करता रहा। इसी इच्छा शक्ति की बदौलत ठीक होकर घर लौट आया है। उम्मीद है कि दूसरे लोग भी मनोबल बनाकर चलें और इलाज कराएं तो कोरोना बीमारी आसानी से ठीक हो जाएगी।